मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव(गढ़वा):गायत्री शक्तिपीठ मंझिआंव के प्रांगण में किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन……. शक्तिपीठ के महंतों ने लोगों से रक्तदान करने के लिए किया आह्वाहन।
मंझिआंव(गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गायत्री शतिपीठ के प्रांगण में प्रज्ञा मंडल एवं युवा मंडल मझिआंव के संयुक्त तत्वावधान में 25.09.2022 (दिन रविवार) को सुबह 11 बजे से शाम 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे जिला समन्वयक श्री विनोद पाठक जी के नेतृत्व में गढ़वा जिला से आए चिकित्सकों की टीम के द्वारा रक्तदान कराया जाएगा।
वहीं शक्तिपीठ के सदस्यों ने नगर पंचायत सहित प्रखंड के लोगों से आग्रह है की आप निर्धारित समयानुसार इस पुनीत कार्यक्रम में भाग लेकर रक्तदान महादान कर पुण्य के भागी बनें।
वहीं गायत्री परिवार के सदस्य नागेंद्र सिंह ने कहा कि भविष्य में जिन लोगों ब्लड की आवश्यकता पड़ती है हम गायत्री परिवार के लोग तुंरत ब्लड उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे।
बताते चले कि गायत्री शक्तिपीठ में फरवरी में होने वाले 108 कुंडीय महायज्ञ एवं गायत्री माता, वैष्णो माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर में काम ज़ोरशोर से चल रहा है।
वहीं इस बैठक में
बाबा केशव नारायण दास, अच्युतानंद तिवारी, बीरेंद्र सोनी,नागेंद्र सिंह, देवमणि विश्कर्मा, घनश्याम प्रसाद, बेचन राम सहित गायत्री परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
330 total views, 2 views today