बिशुनपुरा संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा जिला परिषद् सदस्य शंभू चंद्रवंशी के द्वारा बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के अपने कार्यवाही ऑफिस में बिशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से आए अनेक वृद्धों की बातें सुनी जिसमें लोगों ने जिला परिषद् सदस्य को अवगत कराते हुए यह बोला की हमारा पेंशन पहले मिल रही थी जो आज नहीं मिल रही है।
वहीं बात सुनने के बाद जिला परिषद् सदस्य शंभू चंद्रवंशी ने बताया की जहां तक हम देख पा रहे हैं जो लोग वृद्धा पेंशन योजना के लायक हैं आज उनका भी नाम काट दिया गया है जिसके लिए जिला परिषद् ने बताया की मैं इसके लिए बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को मैं जरुर सूचित करूंगा की जिनका नाम पेंशन योजना के लायक है उनको पेंशन का लाभ मिल पाए। जो जांच कर नियम रूल के तहत हर उन वृद्धों को लाभ मिले जो इसके काबिल हैं।
वहीं जिला परिषद् सदस्य शंभू चंद्रवंशी ने बताया कि बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में मेरे द्वारा जनता की समस्या की सुनवाई हेतु एक विशेष बैठक मंगलवार तथा शुक्रवार को किया जाता है जिसमे अपने क्षेत्र की जनता की समस्या सुनी जाती है।
![](https://garhwadrishti.in/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220920-WA0052.jpg)
244 total views, 2 views today