शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा रंका विधानसभा के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़देवी मंदिर एवं काली स्थान में पूजा अर्चना किया। गढ़देवी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राजन पांडे ने पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न कराया। पूजा के पश्चात मां गढ़देवी पूजा समिति एवं भंडारा के सदस्यों ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने महाष्टमी को होने वाले मातारानी का सिंगार सामग्री अपनी ओर से उपलब्ध कराने की घोषणा किया तथा समस्त गढ़वा वासियों को नवरात्रि एवं दशहरे की शुभकामनाएं दिया। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद जायसवाल, सचिव के महेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कंचन साहू जगजीवन बघेल, गोपाल सोनी, मनीष केसरी, पंकज सोनी, अरविंद पटवा, विनोद प्रसाद वार्डपार्षद मुन्ना मोबाइल, रंजू सोनी, संदेश संस्कार, चिंटू पटवा, आशीष अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, दिव्य प्रकाश केशरी, धीरज दुबे आदि मौजूद थे।
495 total views, 2 views today