मंझिआंव(गढ़वा):अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में मझिआंव के गायत्री शक्तिपीठ में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
——————–ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी रक्तदान के लिए करें जागरूक: कंचन साहू
मझिआंव: नगर पंचायत क्षेत्र के अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ परिसर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास, विशिष्ट अतिथि रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद प्रसाद सेठ, गढ़वा विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साहू, गायत्री परिवार के जिला संयोजक विनोद पाठक, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी अच्युतानंद तिवारी एवं समाजसेवी सत्या दुबे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के जिला संयोजक श्री पाठक ने कहा कि दान कई प्रकार के होते हैं लेकिन रक्तदान सबसे बड़ा दान है इसलिए इसे महादान भी कहा जाता है. इन्होंने गढ़वा विधायक के स्वास्थ प्रतिनिधि कंचन साहू की प्रशंसा करते हुए कहा कि 70 बार अपना रक्त का दान कर एक मिसाल कायम किया है. इनकी सार्थक पहल से बहुत से मरीजों की जान बचाई गई है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती बल्कि दान करने पर तेजी से खून बढ़ता है.रेफरल अस्पताल प्रभारी गोविंद प्रसाद सेठ ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए गायत्री परिवार को बधाई का पात्र बताया और कहा कि खून देने से कोई भी कमजोरी नहीं होती. और रक्तदान करने से कई प्रकार की बीमारियां भी नहीं होती. इससे मरते हुए मरीज की जान बचाई जा सकती है. इसलिए समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए. इस अवसर पर गढ़वा विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साहू ने कहा कि रक्तदान ही महादान है. इन्होंने रक्तदान शिविर आयोजित करने पर गायत्री परिवार की सराहना की और कहा कि गढ़वा सदर अस्पताल में रक्तदान के जरिए हमेशा ही मरीजों की जान बचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक किया जाना चाहिए और प्रचार प्रसार होना चाहिए ताकि वे भी स्वेक्षा से अपना रक्तदान कर सके
*जिन्होंने रक्तदान किया है*
1, सुनील कुमार गुप्ता
2, डॉ रवि कांत गुप्ता
3, रामनरेश प्रसाद
4, रामा शंकर सोनी
5, सुनील कुमार गुप्ता
6, अनूप कुमार
7, दीपक कुमार सिंह
8, चंदन विश्वकर्मा
9, कौशल सिंह
10, प्रांजन सिंह
11, ऋषि विश्वकर्मा
12, प्रद्युम्न साह
13, वसीम अंसारी उर्फ सोनू
*कार्यक्रम में उपस्थित लोग*
नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह, अजीत चौबे, ललसु राम, शिक्षक शिवप्रसाद, रामविलास प्रसाद, अशोक कमलापुरी, अशोक चौरसिया, वीरेंद्र सोनी, देवमुनि विश्वकर्मा, घनश्याम प्रसाद, दिनेश पाल, अशोक चौरसिया, बेचन राम, सुनीता चौरसिया, सीमा दुबे, संतोषी देवी, धर्म शिला देवी, रिंकी देवी, फुलझरी देवी, सारो देवी उपस्थित थे.
392 total views, 1 views today