बिशुनपुरा संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा थाना अंतर्गत सभी स्कूलों में बिशुनपुरा थाना एसआई संजय कुमार महतो के द्वारा पुलिसिंग स्कूलिंग के तहत छात्र छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान के साथ -साथ ट्रैफिक का नियम बतलाया गया । इस संबंध में एसआई संजय कुमार महतो ने बताया कि एसपी गढ़वा के निर्देश के बाद पुलिसिंग स्कूलिंग क्लास की शुरुआत की गई है। जो बिशुनपुरा थाने से समय-समय पर विद्यालय में जाकर बच्चों को ट्रैफिक रूल्स तथा व्यवहारिक ज्ञान के बारे में बताया जाता है तथा छात्र-छात्राओं के बीच थाने का नंबर भी मुहैया कराई गई है वहीं एसआई द्वारा बताया गया कि किसी भी परिस्थिति समस्या में आप थाने से सीधा संपर्क कर सकते हैं। एसआई संजय कुमार महतो छात्र -छात्राएं को बताया कि बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल ना चलाएं , कभी भी बाइक पर ट्रिपल लोडिंग न चलें , शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाए ना ही शराब पीकर गाड़ी चलाने दें , चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरुर करें, आदि जैसे नियमों की व्याख्या की गई।
Read Time:1 Minute, 39 Second