Read Time:33 Second
चतुर्थी
मां कुष्मांडा
मां कुष्मांडा देती हैं प्रसिद्धि और दीर्घायु का वरदान
मां दुर्गा का चैथा स्वरूप मां कुष्मांडा हैं. इस देवी के अंदर पूरी सृष्टि के सृजन की शक्ति मौजूद है, इसलिए ही इनको मां कुष्मांडा कहते हैं. यदि आपको दीर्घायु होना है और संसार में यश प्राप्त करना है तो आपको मां कुष्मांडा की आराधना करनी चाहिए.