1 0
Read Time:4 Minute, 1 Second

सतबरवा(पलामू): सेवा निवृत्त स्कूल प्रधानाध्यापक के निजी मकान के कमरा को दबंग किराएदार ने जबरन किया कब्जा…….निजी मकान खाली कराने में स्थानीय प्रशासन, अंचलाधिकारी, सहित अन्य बड़े आला अधिकारी रहे नाकाम , कोर्ट के द्वारा दिया जा रहा डेट पर डेट….इससे सम्बन्धित सम्बंधित सभी अधिकारियों पर लग रहा सवालिया निशान।

थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेमा मोड़ सतबरवा मेन रोड के बगल में स्थित आवास में किराएदार व्यक्ति के द्वारा एकरारनामा डेट खत्म होने के बावजूद नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जबरन किराये के रूम पर कब्ज़ा कर लिया गया है।
बताते चलें कि उक्त मकान स्थित जमीन ग्राम रजडेरवा निवासी विनोद महतो के पिता श्री राम नरेश महतो के नाम से है जिसका खाता संख्या – 1 , प्लॉट संख्या -92/305 , रकबा-0.5 डी. है। वही मकानमालिक रजडेरवा निवासी बिनोद महतो ने ने अपने मकान में एक दुकान रूपी कमरा ग्राम पोची निवासी रामेशवर प्रसाद के पुत्र को 11 महीने के एकरारनामा पर दिया था जो दुकानदार ने नेहा मोटर पार्ट्स एवं हार्डवेयर के नाम से दुकान खोल रखी है । वहीं एकरारनामा की तारीख़ 10 अक्टूबर 2021 को खत्म हो गया।और बार-बार नोटिस देने के बाद भी सुनील प्रसाद के द्वारा किराए का कमरा खाली नहीं किया गया जिसके लिए विनोद महतो के द्वारा अंचल सतबरवा एवं थाना प्रभारी सतबरवा को आवेदन दिया गया था ।थाना प्रभारी सतबरवा के द्वारा सुनील प्रसाद को बुलाकर थाना परिसर में दुकान खाली करने के लिए कहा गया परंतु इसके द्वारा रूम खाली नहीं किया गया इसके पश्चात थाना प्रभारी द्वारा को अंचलाधिकारी के द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह को दिनांक 11 जनवरी 2022 इसके बाद पुनः 31 जनवरी 2022 को खलारी खाली कराने के लिए कहा गया।इसके बावजूद भी दोनों दंडाधिकारी सहित प्रशासन कमरा खाली कराने में असमर्थ रहे।
इसके बाद थक हारकर मकानमालिक के द्वारा एमिक्सन सूट न. 4/2022 फाईल किया गया।
वहीं मकानमालिक बिनोद महतो का कहना है कि अनुमंडल पदाधिकारी मेदिनीनगर के द्वारा भी बार बार डेट पर डेट देकर टाल दिया जा रहा है।मुझे समझ नही आ रहा है कि मैं क्या करूं, किसके पास जाऊ, ऐसे मैं एक बार और बार आवेदन के माध्यम से उपयुक्त मेदिनीनगर को जमा करनेवाला हूँ।फिर भी अगर मेरा मकान खाली नहीं होता है तो मैं थाना को सूचित कर बलपूर्वक मकान का कमरा खाली करूँगा।अगर इस दौरान मुझे या किसी को भी किसी तरह जान माल की क्षति होती है तो इसकी जवाददेही स्थानीय थाना प्रशासन, अंचलाधिकारी, जिलाधिकारी की होगी। अतः अभी भी सभी अला अधिकारियों से निवेदन है जल्द से जल्द मेरा मकान का कमरा खाली कराने की कृपा करें।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *