0
0
Read Time:49 Second
श्री सूर्यषष्ठी अनुष्ठान महायज्ञ को लेकर समिति के लोगों ने छठ महापर्व पर होने वाले सूर्य मंदिर बतोंकला में महायज्ञ के लिए चंदा रसीद काटने की शुरुवात किए। वही कमिटी के लोगों ने बताया कि इस महायज्ञ को सफल बनाने हेतु समस्त क्षेत्रवासियों से तन मन और धन से सहयोग करने के लिए आग्रह किया है। वहीं महायज्ञ का चंदा रसीद काट कर शुरुआत करने वाले में अनय सिंह, सतेन्द्र ठाकुर, मनोज सिंह, शंकर यादव, सत नारायण यादव, सुनील रजक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
690 total views, 2 views today