खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा) : दीपउत्सव दिपावली के अवसर पर सरदार पटेल चौक चौरिया खरौंधी पर लगे प्रतिमा पर पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने 101 दिप जलाकर दीपावली पर्व मनाया ।वही चौधरी ने बताया कि कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को भगवान श्री राम 14 वर्षों के बाद वनवास की समय अवधि पूर्ण करके अपनी जन्मभूमि अयोध्या नगरी लौटे थे। इस उपलक्ष में संपूर्ण अयोध्या वासियों ने दीपोत्सव का आयोजन कर भगवान श्रीराम का स्वागत किया था। तब से हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दीपावली का त्योहार उसी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। साथ ही घरों के साथ-साथ आसपास की जगहों को भी रोशनी से सजाया जाता है। वही इस मौके पर शिव कुमार चौधरी ,श्रीकिशुन पटेल, हरिनंदन चौधरी, रामेश्वर कुमार पटेल,अजय चौधरी, धनंजय पटेल,प्रेमजित पासवान, मिथलेश राम आदि मौजूद थे।
323 total views, 3 views today