Read Time:1 Minute, 17 Second
पलामू नवाबाजार से राजीव मेहता की रिपोर्ट,
नवाबाजार के दमारो सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में, आदर्श स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्यों एवं नवयुवकों द्वारा एक बैठक किया गया, जिस बैठक की अध्यक्षता विवेक कुमार ने किया। बैठक में राष्ट्रीय मौर्य सेना को विस्तार करने, गरीबों को सहायता एवं समाज में दबे कुचले शोषितो की आवाज बुलंद करने पर चर्चा हुआ ।और राष्ट्रीय मौर्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश मेहता जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुभाष मेहता जी राष्ट्रीय सचिव रवि रंजन मेहता जी को आदर्श स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष रामयश मेहता जी एवं सभी सदस्यों द्वारा पीला गमछा से सम्मानित किया गया । जिस समय अभिमन्यु मेहता सुभाष सुधीर अखिलेश अनूप सुमंत शैलेंद्र नीतीश राहुल इत्यादि लोग मौजूद थे,
651 total views, 1 views today