*
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढवा) : थाना क्षेत्र के खरौंधी पंचायत के गोबरदाहा टोला में शर्प दंश से 6 वर्षीय हिमांशु कुमार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि यह घटना बुधवार के रात्रि का है। घटना की जानकारी पाकर खरौंधी पंचायत के मुखिया मंजू देवी मृत हिमांशु के घर पहुँच कर घटना के बारे में जानकारी ली । वही मुखिया ने बतया की घटना के बाद परिजन इलाज से पहले झड़ फूक के लिये उतर प्रदेश के रामगढ़ ले गये वहाँ काफी देर तक झाड़ फूक किया गया। लेकिन कोई असर नही हुआ इसके बाद परिजन इलाज के लिए ले गये जंहा डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया। मुखिया मंजू देवी शोक सम्पत परिवार को संतावना दिया। मुखिया ने दुखी परिवार को सहयोग करने की बात कही। घटना की जानकारी पाकर कई लोग पहुचे एवं परिजनों को संतावना दिया।