पलामू में बेटी के हत्यारे बाप और सौतेली मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पलामू पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है, खुलासा में पुलिस ने पाया पिता ने गला दबाया जबकि सौतेली मां ने पैर को पकड़ रखा था। बेटी पिता और उसकी दूसरी पत्नी के प्यार के बीच रोड़ा बन गई थी। सगे पिता और सौतेली मां ने मिल कर बेटी की हत्या कर डाली. पूरे मामला का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता और उसकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूरी घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की है। अजमुल्ला अंसारी ने चार महीने पहले ही दूसरी शादी की है. शादी के बाद से बेटी फिजा के साथ रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे. जिसके बाद पिता और सौतेली मां ने मिलकर फिजा की हत्या की साजिश रची और पूरी घटना को अंजाम दिया.
दरअसल, दिसंबर 2021 में नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में फिजा खातून नामक एक 17 वर्षीय नाबालिग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. उस दौरान मृतक के पिता अजमुल्ला अंसारी ने पुलिस को बताया था कि फिजा ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली है.
पुलिस ने मामले की छानबीन कर हत्या के मामला को सुलझाया।
472 total views, 2 views today