पलामू में जंगली सुवर के शिकार के लिए लगाए गए जाल में हिरण फसा, ईलाज के लिए ले जाने के दौरान घायल हिरण की हुई मौत। नीलांबर पीतांबर पुर-लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के डबरा आहर से घायल अवस्था में तड़पते हिरण की सुचना डबरा पिकेट प्रभारी लेस्लीगंज थाना और वन विभाग कुंदरी को दी गई।
बताया जाता है कि काफी देर तक हिरण के सींग में रस्सी फंसी रहने और जबड़े में डंडों से वार होने से हिरण की हालत गंभीर हो गई थी। उसे इलाज के लिए लेस्लीगंज के पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए डबरा निवासी लालदेव यादव को हिरण का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आज हिरण के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद उसे नियमानुसार दफनाया जाएगा।
378 total views, 2 views today