मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
मंझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 4 ग्राम गहीडी के स्थानीय निवासी डीलर बलराम मेहता की 85 वर्षीय मां दुखनि देवी की बीती रात्रि 3:30 बजे मौत हो गई। गौरतलब है कि दुखनि देवी दो पुत्र, तीन बेटियां सहित
आठ नाती, पोती भरा-पूरा सुखी सम्पन्न परिवार छोड़ कर चली गई। इधर दुखनी देवी को गुजर जाने से परिजनों के घर योग आस-पड़ोस में गमगीन का माहौल है। ज्ञात हो कि पार्थिव शरीर को स्थानीय कोयल नदी में
अंतिम संस्कार किया गया। जहां मुखाग्नि उनके पति भरत मेहता ने दिया।जहां दुखनी देवी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।
वहीं इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने मंझिआंव नगर पंचायत निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी सहित भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी मारुत नंदन सोनी, पुष्पक पांडे उर्फ बिटू पांडे, देवेन्द्रनाथ पांडे, गिरीश पांडे, लक्ष्मी मेहता, केसनाथ मेहता, सुनेश्वर मेहता, श्रीराम मेहता, पारस मेहता, आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
430 total views, 2 views today