झारखंड विधान सभा की ओर से आयोजित द्वितीय छात्र सांसद 2022 के लिए विभिन्न विश्वविद्यालय से और पूरे 24 जिले से 24 विद्यार्थियों को चयनित किया गया हैं। जिसमें गढ़वा से अदिति राजलक्ष्मी विधानसभा में प्रतिनिधि के रूप में अपना प्रतिनिधित्व करेंगी. बता दें कि इसमें कुल 111 लोगों ने भाग लिया था जिसमें 24 लोग चुने गए। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से 3 लोग चुने गए जिसमें अदिति राज लक्ष्मी का सबसे ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं वह 400 में से 321 अंक लाकर पूरे पलामू प्रमंडल में पहले स्थान पर तथा पूरे झारखंड में टॉप 8 में अपना स्थान बनाई हैं ।अदिति ने बताया कि वह बहुत बेहतर तरीके से संबंधित मुद्दों पर विधानसभा में अपनी बात रखेंगी। और लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी उनके चुने जाने से उनके कॉलेज और गढ़वा में भी बहुत उत्सुकता हैं।
995 total views, 1 views today