Read Time:54 Second
केतार प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सहमुखिया प्रमोद कुमार ने बुधवार को 110 बृद्व, असहाय एवं दिव्यांगों के बीच कम्बल बितरण किया। इस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि मानवता सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
उन्होंने कहा कि पंचायत के वैसे असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल का वितरण करने का काम किया हूँ। जिनके पास इस कंपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही से कपड़े नहीं रहते हैं। इस मौके पर उपमुखिया संजय पाल, पंचायत सचिव महावीर महतो, वार्ड सदस्य शिवदत्त मेहता, अवध ठाकुर,जयशंकर कमलापुरी आदि उपस्थित थे।
