
खुशियों के पल का लोग कई प्रकार से आनंद उठाते हैं। कोई सेवा के कार्य तो कोई अपनों के साथ मिल बैठ कर किसी ना किसी रूप से आनंदित होने वाले कार्य कर खुशी बांटता है।भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता,सह श्री राम दल चिरौंजीया के अध्यक्ष मनिष गुप्ता अपने जन्म दिन के अवसर पर अपने दोस्तों गण के साथ 50 गरीब परिवारों को ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए कम्बल वितरण करके जन्म दिन मनाया। गरीब परिवारों को कम्बल वितरण करते हुए भाजपा युवा नेता ने भावविभोर होकर कहा कि ईश्वर ने मानव जीवन परोपकार कार्य हेतु पिछले जन्म के पुण्य कार्य के प्रतिफल में दिया है। हमें किसी ना किसी खुशी के अवसर पर गरीब और असहाय लोगों की सेवा कर अपने खुशी को व्यक्त करना चाहिए।मानवी संवेदना को प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में धारण कर ले तो सम्पूर्ण जगत खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकता है
अभिषेक तिवारी ने बताया कि ठंड की दस्तक शुरू हो गयी है। गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों के लिए यह कठिन समय होता है। लेकिन कहते हैं न कि ईश्वर इस धरती पर किसी न किसी को निमित्त बनाकर जरूरतमंदों का ख्याल रखते हैं। 200 कंबल खरीदा गया है जो जरूरतमंद लोगों को घर-घर जाकर कंबल दिया जाएगा इस अवसर पर युवा समाजसेवी अभिषेक कुमार तिवारी जी चिरौंजीया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धनंजय पासवान जी सत्येंद्र गुप्ता जी विकी गुप्ता जी राहुल ठाकुर प्रदीप मेहता और बहुत सारे लोग उपस्थित थे।
