Read Time:1 Minute, 11 Second
मंझिआंव से अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड राँची के द्वारा चयनित परीक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर प्रशिक्षण हेतु श्री विपिन कुमार को नगर पंचायत मझिआँव में पदस्थापित किया गया है जिसके आलोक में श्री विपिन कुमार के द्वारा दिनाँक 28/11/2022 को नगर पंचायत मझिआँव में योगदान दिया गया है ।
योगदान के पश्चात कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्ति के उपराँत ग्रुपिंग फोटोग्राफ भी लिया गया । मौके पर राकेश कुमार सिन्हा संजय विश्वकर्मा विकास कुमार सिंह अनूप तिवारी नाजिर अमित कुमार पाठक रामाशीष राम विरेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार यादव तथा सभी नगर पंचायत कर्मी उपस्थित थे।