पलामू नावाबाजार से राजीव कुमार राजू की रिपोर्ट
मेदिनीनगर में झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाईज फेडरेशन की बैठक टाऊन हॉल डाल्टनगंज में की गई। इस बैठक में संगठन का विस्तार किया गया। मो इस्तियाक शाह को उपाध्यक्ष और अभिमन्यु मेहता को सचिव ,प्रमोद राम को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में अगले माह पलामू प्रमंडल स्तर पर कर्मचारी सम्मेलन करने का निर्लय लिया गया है। कार्य कर्म में मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार मंत्री माननीय मिथलेश ठाकुर होंगे। संगठन का अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि जल्द ही माननीय मंत्री जी से मिलकर समय लिया जाएगा। सम्मेलन का तिथी घोषणा की जाएगी। इस मौके पर अभिमन्यु मेहता, जयराम गुप्ता,सुरेश प्रजापति, धीरेंद्र सिंह, पवन कुमार , मो इस्तियाक शाह,लखन प्रसाद साहू, अमरेंद्र कुमार मेहता, प्रमोद राम, रामशोरूप राम, कमली , चंदा मैरून, मंजू, फुलझरी,बिहारी राम,विजय राम मदन, अखिलेश राम इत्यादि लोग मौजूद थे
280 total views, 1 views today