खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खरौंधी के द्वारा खरौंधी बजरंग दल के कार्यालय पर एक बैठक किया गया। बैठक में हाल में घटी गौकशी कि घटना को लेकर खरौंधी में पशु बाजार को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लेते हुए थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया ।आवेदन में उल्लेख किया गया है कि खरौंधी में विगत कई वर्षों से पशु बाजार लग रही है । यहीं से कई व्यापारी पशुओं को खरीद कर तस्करी करते हैं। जिसकी सूचना हम लोगों को लगातार मिलती रहती है। विश्व हिंदू परिषद खरौंधी इसकी घोर निंदा करती है साथ ही पशु बाजार को बंद करने का मांग करती है। वहीं शनिवार को चन्दनी के डेरवा टोला में मुसलमान द्वारा गौकशी की घटना का अंजाम दिया गया था। इसके विरुद्ध प्रखंड में कई राजनीतिक पार्टियां एवं ग्रामीणों के द्वारा खरौंधी बजार से थाना तक आंदोलन करते हुए थाना पहुंचे। जहां सभी ने एक स्वर मे गौकशी में सम्मिलित लोगों को गिरफ्तार कर करवाई करने की मांग किया था। इसके अलावा खरौंधी पशु बजार को भी बंद कराने की मांग कि गई थी। ग्रामीणों के संबोधन में नगर SDPO प्रमोद केसरी ने पूर्ण रूप से बंद करने का आश्वासन दिये थे। विश्व हिंदू परिषद खरौंधी इकाई बैठक कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि SDPO बंशीधर नगर के समर्थन में बन्द करने का निर्णय लिया गया है।
विश्व हिंदू परिषद प्रशासन से मांग किया है कि खरौंधी पशु बजार को बंद किया जाय ।यदि समय रहते पशु बजार को बंद नहीं गया तो विश्व हिंदू परिषद वाध्य होकर आंदोलन करेगी। मौके पर खरौंधी विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष रामानंद मेहता, विश्व हिंदू परिषद विभागीय मंत्री योगेश मेहता, अरविंद कुमार यादव, अभीजित सिंह, अदित्य कुमार गुप्ता,दीपक कुमार कुशवाह, विरेन्द्र कुमार मिश्र, विनोद प्रजापति, जितेंद्र बैठा, क्रांति कुमार,संदीप जयसवाल, बैकुंठ प्रसाद यादव,अमित कुमार रंजन, जीतेन्द्र प्रसाद यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
296 total views, 2 views today