2 0
Read Time:5 Minute, 30 Second

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट 

रमना प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत के कर्णपुरा गांव में मनरेगा से पथ मरम्मती के नाम पर सिर्फ मिट्टी -मोरम का छिड़काव कर सरकारी राशि का बंदरबांट कर लिया गया है।  जबकि नाली के अभाव में सड़कों   पर बहने वाले दूषित जल के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। वही सोलर जलमिनार का मोटर एक साल से खराब रहने के कारण लोगो को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।पंचायत के कर्णपुरा गांव में वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्राम कर्णपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र से गुहड़ी बांध होते सुरेश साह के भंडार तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण 4 लाख 79 हजार रुपए की लागत से कराया गया है जिसमें 3 लाख 312 रुपया मजदूरी मद, 1 लाख 3 हजार 18 रुपये समाग्री मद व कुशल-अर्धकुशन श्रमिकों पर 8 हजार 637 रुपये यानी कुल 4 लाख 31 हजार रुपए का भुगतान किया जा चूका है।जबकि विशुनपुरा मुख्य पथ से कर्णपुरा देवी धाम होते बीच में पीसीसी पथ छोड़ कर मिट्टी -मोरम पथ मरम्मती में 1 लाख 16 हजार रुपये मजदूरी मद में भुगतान किया गया है ।उक्त योजना की प्राक्कलित राशि 2 लाख 15 हजार है|दोनों सड़कों पर सिर्फ मिट्टी का छिड़काव कर सरकारी राशि की निकासी कर ली गई है |कुछ माह पहले बनी दोनों सड़कें जगह- जगह टुट चूकी है |सड़क में बने पहले के कलभट का रंगरोगन कर दिया गया है |मनरेगा योजना में सरकारी राशि की बंदरबाट से स्थानीय ग्रामीणों में पंचायत प्रतिनिधि के साथ साथ अधिकारी -पदाधिकारीयों के प्रति नाराजगी व्याप्त है | |ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण और मरम्मति के नाम पर सिर्फ मिट्टी का छिड़काव हुआ है|जल निकासी के प्रबंधन नही होने से नाली का पानी पीसीसी सड़क पर बह रहा है |दुर्गा मंदिर के समीप लगा सोलर जलमिनारा मोटर के खराबी के कारण एक साल से बंद है |कई बार पंचायत प्रतिनिधि पंचायत सेवक, रोजगार सेवक को इन समस्याओं से अवगत कराया गया परंतु परिणाम सिफर साबित हुआ है।

-पक्ष-
पंचायत में चल रही विकास योजनाओं का लाभ पंचायत वासियों को मिले इसका पुरा प्रयास किया गया है|नाली निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है |जल्द निर्माण कराया जाएगा |

-कल्पना देवी, कार्यकारी प्रधान, कर्णपुरा पंचायत, रमना

-योजना क्रियान्वयन में पुरी पारदर्शिता बरती गई है |मनरेगा की सड़क हमारे कार्यकाल से पहले बनाई गई है |
-सुरेश प्रसाद सिंह, पंचायत सेवक, कर्णपुरा, रमना

-संबंधित समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के बाद समुचित कार्रवाई किया जाएगा |
-ललीत प्रसाद सिंह, बीडीओ, रमना

-ग्रामीण –

टोला में मिट्टी -मोरम पथ मरम्मती के नाम पर मिट्टी का छिड़काव किया गया है |बारिश में कई स्थानों पर सड़क बह गई है |नाली निर्माण नही होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है |

उर्मिला देवी, कर्णपुरा

-पंचायत में विकास योजना के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है |जनप्रतिनिधि अधिकारी भी गंभीर नही है |पंचायत सेवक, रोजगार सेवक लोगों को सुन नहीं रहे हैं |
मनोज कुमार गुप्ता, कर्णपुरा

-टोला में मनरेगा से बनाई गई सड़क को मिट्टी छिड़क कर सड़क का शकल दे दिया गया था जो पहली बारिश में ही कई स्थानों पर जर्जर हो गई |नाली का निर्माण नही होने से पीसीसी सड़क पर गंदा पानी बह रहा है |पंचायत के अधिकारी को कई बार अवगत कराया गया परंतु परिणाम शुन्य रहा |

-संतोष साह, कर्णपुरा
कर्णपुरा में पहाड़ी दुर्गा मंदिर के समीप बना जलमिनार के मोटर में खराबी आने से एक साल से खराब पड़ा है |लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है |कई स्थानों पर सूचना देने के बाद भी जलमिनार की मरम्मती नही कराई गई |

मानिकचंद पासवान, कर्णपुरा

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *