Read Time:1 Minute, 19 Second
बड़ी खबर पलामू के हुसैनाबाद से आई है शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में जपला-दंगवार मुख्य सड़क पर बुधुआ मोड़ के पास हुई। मरने वाले की पहचान राशन डीलर 40 वर्षीय विनोद राम के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि जपला से बेल बिगहा जाने के दौरान दुकानदार की बाइक को हाईवा ने टक्कर मार दी। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल को दुर्घटनास्थल से उठाकर हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
