Palamu। पलामू में पेट्रोल पंप से 60 हजार की लूट, दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की चार राउंड फायरिंग, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद,
मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच- 98 पर चपरवार स्थित विजय तारा पेट्रोल पंप पर शनिवार देर रात करीब एक बजे पहुंचे 3 अपराधियों ने हथियार के दम पर कर्मचारियों से 60 हजार रुपये की लूट कर ली। अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार की सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना के बारे में कर्मचारियों से पूछताछ की। सीसीटीवी में कैद हुए लोगों की पहचान के लिए पूरी रिकार्डिंग अपने साथ ले गई है।इधर घटना के बारे में कर्मचारियों ने बताया कि तीनों अपराधी एक ही बाइक से आए। इनमें से एक व्यक्ति बाइक लेकर मुख्य पथ पर खड़ा हो गया। दो लुटेरे पंप के कार्यालय में आए ।
अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी युगलकिशोर, दिनेश कुमार व रवि कुमार को रिवाल्वर की नोक पर कब्जे में ले लिया ।
डीएसपी अजय कुमार के मुताबिक पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी । यह पेट्रोल पंप व्यवसायी रवि शंकर सिंह का है।
1,122 total views, 1 views today