पलामू जिले के NH-98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य पथ पर दो बाईकों की जोरदार टक्कर हो गई। घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव के समीप हुआ. दुर्घटना में एक बाइक पर सवार पोस्ट मास्टर ललित प्रसाद सिंह (55वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि दूसरे बाइक पर सवार व्यक्ति जख्मी हुआ है. उसे पुलिस कस्टडी में ले ली है. घटना रविवार देर शाम हुई. मृतक पोस्टमास्टर ललित प्रसाद सिंह हल्का गांव के रहने वाले थे.
जानकारी के अनुसार हरिहरगंज की ओर से एक बाइक पर सवार होकर ललित प्रसाद सिंह अपने गांव जा रहे थे, जबकि विपरीत दिशा से दूसरी बाइक पर एक युवक आ रहा था. तेंदुआ कला गांव के समीप दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. जख्मी हालत में पोस्ट मास्टर को इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया, यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक बिहार के कुटुंब थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह भी अपने घर ही जा रहा था.
Read Time:1 Minute, 26 Second
