रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
ज्ञात हो कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से असहाय एवम वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरित करने का कार्य काफी तीव्र गति से किया जा रहा है आज इसी कार्यक्रम के अंतर्गत रंका कला के पंचायत सचिवालय में प्रखंड के उप प्रमुख अनुभा सिंह रंका कला पंचायत के मुखिया श्रीमती सविता देवी , उप मुखिया रंजीत सोनी एवम पंचायत प्रतिनिधि राजेश मधेशिया सहित अन्य प्रतिनिधियो के द्वारा रंका कला के सभी वार्डों से आए हुए गरीब एवं बेसहारा वृद्ध महिला पुरुषों के बीच कंबल वितरण करने का कार्य किया गया इस अवसर पर वार्ड पार्षद उपेंद्र प्रसाद , दिनेश प्रसाद ,अनिल कुमार मधेसिया ,लक्ष्मी देवी , चम्पा देवी , महमूद खलीफा , छोटू सिद्धिकी सहित स्वयंसेवक अमरेंद्र कुमार , एवम बुल्लू चौधरी , सुधीर कुमार , मुकेश कुमार , भरत राम , श्यामलाल राम , रौशन कुमार , छोटू कुमार, अरविंद साव सहित काफी संख्या में महीला, पुरूष उपस्थित थें ।
151 total views, 1 views today