Read Time:1 Minute, 17 Second
पुलिस ने शुक्रवार को मेराल प्रखंड प्रमुख दीपमाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने कोर्ट के वारंट के बाद प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रखंड प्रमुख पर मेराल थाने पर पथराव करने का मामला था. इस मामले में कई लोग जेल जा चुके हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या कर एक खेत में फेंक दिया गया था. इस मामले को लेकर कई लोगों ने अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर उग्र होकर मेराल थाने पर पथराव किया था. इसमें प्रखंड प्रमुख भी शामिल थीं. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. तब मेराल थाना प्रभारी लालबिहारी प्रसाद को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था. इसी मामले में कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद प्रखंड प्रमुख को गिरफ्तार किया गया।