Read Time:1 Minute, 20 Second
रंका अनुमंडल से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवानंद राम,अंचल पदाधिकारी शम्भु राम तथा बीस सूत्री अध्यक्ष अहमद अंसारी ने बाल पर किक कर किया ।बताते चले कि पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में प्रखंड की 12 टीमें भाग ली। जिसमें खपरो,तथा मानपुर पंचायत से कोई भी टीम भाग नहीं लिया। दुधवल पंचायत सोनदाग पंचायत तथा कटरा पंचायत एवं तमगे पंचायत की टीम क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया ।समय के आभाव में आयोजकों ने क्वाटर फाइनल में प्रवेश की टीम का खेल का प्रदर्शन कल सुबह 8 बजे से आहुति किया गया है ।इस अवसर उतम पाण्डेय सतेन्द्र कुमार यादव सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे ।
224 total views, 1 views today