एम.के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर पलामू में नवनिर्मित भवन श्री आनंद स्वामी ब्लॉक का उद्घाटन डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के कोषाध्यक्ष श्री नानक चंद जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था । मुख्य अतिथि के परिसर में पहुंचते ही नागपुरी नृत्य से स्वागत करते हुए एन.सी.सी कैडेट्स के साथ अन्य छात्र पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें उनके आसन तक ले गए। अतिथियों का स्वागत वेद मंत्रों के बीच तिलक लगाकर किया गया । तत्पश्चात श्री नानक चंद जी के कर कमलों द्वारा श्री आनंद स्वामी ब्लॉक का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। मुख्य कार्यक्रम विद्यालय के मंच पर प्रसिद्ध गणितज्ञ श्री एस. रामानुजन के जन्मदिन पर उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एन. खान ने कहा कि हमारे आज के मुख्य अतिथि श्री नानक चंद जी कोषाध्यक्ष डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ
समिति नई दिल्ली को अपने बीच पाकर हम सभी अभिभूत हैं। श्री नानक चंद जी दिल्ली विश्वविद्यालय एवं रोहतक विश्वविद्यालय में प्राध्यापक पद पर कार्य करते हुए अनेक पत्रिकाओं का संपादन करते हैं। प्राचार्य जी ने बताया कि नानक चंद जी आज चियांकी में एक जनसभा को संबोधित कर आदिवासी बंधुओं एवं ग्रामीण संस्कृति का परिचय प्राप्त करेंगे। आपके साथ फोटोग्राफर के रूप में मिल्कत सिंह पी.जी.टी आर्ट नई दिल्ली भी उपस्थित रहेंगे।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने छात्रों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि आज जब मैं आपके बीच आया तो आपको देखकर मेरे भीतर का बच्चा जाग गया। उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपका बच्चा जो पाठ्यक्रम पढ़ रहा है वही पाठ्यक्रम बांग्लादेश की सीमा पर बैठा बच्चा या चेन्नई का बच्चा भी पढ रहा है । जब प्रतियोगी या बोर्ड परीक्षा का परिणाम आता है और आप उस पर गर्व करते हैं तो हम भी आपके बच्चों के परिणाम पर उतना ही गर्व करते हैं। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था एवं बेहतर प्रबंधन हेतु स्थानीय प्रबंध समिति एवं प्राचार्य महोदय को धन्यवाद कहा ।
उन्होंने अपने उद्बोधन का समापन एक शेर ” कौन कहता है आसमां में सुराख …….. उछालो यारो ” से किया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी.एन. खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने मुख्य अतिथि के विद्वत्ता का लाभ समय-समय पर प्राप्त करते रहते हैं ।आपकी आत्मीयता हेतु मैं आपका हृदय से आभारी हूं । मैं जब भी आपसे मिलता हूं , आप मुझे मेरे नाम से पुकारते हैं एवं विद्यालय की प्रगति की जानकारी हम से लेते रहते हैं। पाठ्य सामग्री एवं अन्य संसाधनों की वृद्धि की चिंता करते रहते हैं। मैं आज बताना चाहता हूं कि मैं आपकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में 35 कंप्यूटर 15 स्मार्ट बोर्ड लाया हूं। बच्चों की सुरक्षा हेतु विद्यालय भवन की मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। मेरे विद्यालय के छात्र अनिमेष रंजन भारत की सबसे बड़ी परीक्षा आई.ए.एस पास कर इसी प्रांत में भगवान शिव की नगरी देवघर में अपनी सेवा दे रहे हैं । महोदय यह विद्यालय आपके मार्गदर्शन में नित नई ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें आप जैसा पथ प्रदर्शक मिला है।
कार्यक्रम में संथाली नृत्य ओका चाली एवं अन्य आदिवासी नृत्य के साथ विद्यालय के छात्रों ने बैंड वादन का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की स्थानीय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री सतवीर सिंह राजा ने भी नानक चंद जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्य एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. जयकुमार एवं श्री गुरबीर सिंह भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी करण ने किया।
1,454 total views, 2 views today