अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-14 सूत्री मांगपत्र के समर्थन मे बुधवार को भाकपा अंचल कमिति के तत्वधान मे कार्यकर्ताओं ने रमना प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना दिया।धरना के अंत मे बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह को मांगपत्र सौंपा।इसके पहले अंचल सचिव गोपाल यादव के नेतृत्व सैकड़ो कार्यकर्ता रैली की सकल सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे।जहां रैली धरना मे तब्दील हो गया।धरना को संबोधित करते हुए मजदूर नेता गणेश सिंह ने कहां कि देश की सरकार कृषि और किसानो को कारपोरेट के हाथों गुलाम बनाना चाहती है।सरकार कारपोरेट घरानो को आर्थिक मदद पहुंचा रही है।लोग महंगाई,बेरोजगारी से परेशान है।सहारा इंडिया बैंक मे 13 करोड़ जमाकर्ताओ की पूंजी फस गई ।12 लाख लोगो का रोजगार छिन गया है लेकिन सरकार सेवी का बहाना बनाकर लोगो को गुमराह कर रही है।धरना को पूर्व जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला,नवरंगी पाल सहित कई लोगों ने संबोधित किया।धरना के अंत मे 14 सूत्री मांगपत्र ललीत प्रसाद सिंह को सौंपा गया जिसमे हाल सर्वे को निरस्त कर रजिस्टर दो को मान्यता देने,सहारा इंडिया के निवेशकों के राशि लैटाने,जंंगली जानवरों से हुई फसल नुकसान की मुआवजा देने सहित कई मांग सामिल है।इस अवसर पर मुन्ना राम,राजकुमार राम,जगमोहन उरांव,अयोध्या यादव,बेबी देवी सहित कई लोग मौजूद थे
156 total views, 1 views today