बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का यह दुर्दशा है की दूर-दूर से आए ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे हैं परेशान। बैंक तो खुली है, ग्राहकों का भीड़ लगी है लेकिन बैंक मे कर्मी अनुपस्थित है। वहीं बैंक मैनेजर से पूछने पर बताया गया की कैशियर और पदाधिकारी बैंक में उपस्थित नहीं हैं क्योंकि उनका तबियत खराब है और वह छुट्टी पर हैं। वहीं बैंक में आए ग्रामीणों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह बात आज नई नहीं है हमलोग आज बैंक में लगभग 5 दिन से चक्कर काट रहे हैं और हमलोगों की काम नहीं हो पा रही है। वहीं ग्रामीण काफी दूर-दूर से आने की भी बात कही, कही की हमलोग गांव से भाड़ा- खर्चा लगाकर आते हैं की मेरा काम हो लेकिन कहा यहां हमारी काम नहीं हो पाती। वहीं बैंक में आए ग्राहकों मदन पास आसमान ने बताया की हमलोगों को खाता खुलवाए लगभग 3 महीना हो गया और अभी तक हमलोग के खाता से आधार नहीं जोड़ा गया है अगर आज मेरा आधार कार्ड बैंक खाता से जुड़ा होता तो मैं निकटतम सीएसपी से भी अपना खाता से लेन देन कर-पाता। वहीं बैंक में कार्य सही समय सही तरीके से नहीं होने के कारण काफी ग्राहक नाराज दिखे तथा ग्राहक से लेकर छात्र-छात्राओं का भीड़ भी देखा गया। वहीं छात्रों से पूछने पर बताया गया की हमलोग को सप्ताह में एक दिन बुधवार को समय दी गई है जहां सप्ताह में एक दिन के समय मिलने के बाद भी हमलोग की काम नहीं हो पाती है। मौके पर ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
272 total views, 2 views today