गढ़वा से नवनीत कुमार की रिपोर्ट
श्री मां गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद जायसवाल एवं उनकी धर्मपत्नी कंचन जायसवाल भावी प्रत्याशी नगर परिषद गढ़वा ने मां गढ़देवी का दर्शन किया एवं चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान पति पत्नी ने आपस में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया कि प्रथम तल पर जो मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है उसमें क्यों ना हम अपने निजी फंड से जिस भगवान की प्रतिमा पूरे झारखंड में नहीं है उस भगवान की प्रतिमा को स्थापित करूं वे अपनी इच्छा को श्री मां गढ़देवी मंदिर धार्मिक न्यास के अध्यक्ष रामचंद्र चंद्रवंशी एवं मां गढ़देवी मंदिर धार्मिक न्यास के कोषाध्यक्ष हेमेंद्र कुमार सिंह से की न्यास के तरफ से विनोद जयसवाल को कहा गया उज्जैन एवं बनारस के पुरोहितों की टीम से यह पूछ कर कि मां गढ़देवी के प्रथम तल पर किस भगवान की प्रतिमा को स्थापित की जा सकती है उसी भगवान की प्रतिमा को स्थापित करेंगे तत्पश्चात आज उन्होंने प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा कि जिस में उपस्थित श्री मां गढ़देवी मंदिर धार्मिक न्यास के कोषाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जी श्री मां गढ़देवी मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक जगजीवन बघेल राकेश पाल सरदार रंजीत सिंह एवं उपस्थित सदस्य अरविंद केसरी अरविंद पटवा इलू पटवा उमेश केसरी दीपक विश्वकर्मा राहुल डिसूजा आदि लोग उपस्थित थे
382 total views, 1 views today