Read Time:43 Second
चेंबर ऑफिस में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती एवं समाज सेवी जुगुल सिंह के निधन पर उनकी आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन प्रार्थना किया गया। जिसमें अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, सचिव गोपाल जायसवाल,उपाध्यक्ष, ह्रदया नन्द कमलापुरी,, कोषाध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश,अनुप निराला, बिनोद कांश्यकार,दिलू चौबे,राजीव सोनी, विकास जायसवाल अन्य उपस्थित थे।
