धुरकी से बैजनाथ राम की रिपोर्ट।
विधायक भानु प्रताप शाही के पहल पर धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी पंचायत अंतर्गत मीरचइया गांव के बरहमनी टोला मे सोमवार को विद्युत विभाग के द्वारा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह विद्युत विभाग के विधायक प्रतिनिधी लक्षमण राम, अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता, व भाजपा मंडल महामंत्री मंगल यादव ने किया है, उक्त लोगो ने बताया की इस टोले मे कोरवा आदिम जनजातीय बाहुल्य के लोग निवास करते हैं, यहां विगत 2 वर्ष से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण टोलेवासियों को अंधेरा में रहना पड़ता था। वहीं इसकी सुचना विधायक भानु प्रताप शाही को हुआ इसके बाद उन्होने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के अंदर उस टोले में नया ट्रांसफार्मर लगाकर लोगों को अंधकार से मुक्त करें, इसके बाद बरहमनी टोला मे विद्युत विभाग ने एक सप्ताह के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाकर लोगो को अंधेरे मे रहने से मुक्त किया गया है।
इस दौरान बीडीसी प्रतिनिधि संजय यादव, बंशीधर नगर अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष रंजन, ठुराई कोरवा, ध्यान कोरवा, विश्वनाथ गुप्ता, जगरनाथ कोरवा, रमेश भुइया, रामसिंह कोरवा, बजरंग भुइया, भूखंड कोरवा, सूरज कोरवा, के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
132 total views, 1 views today