भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में 26 जनवरी के झंडोत्तोलन को लेकर बैठक किया गया, बैठक में झंडोत्तोलन के समय का निर्धारण किया गया है, निर्धारित समय के अनुसार सबसे पहले प्रखंड कार्यालय में 10:00 बजे ,पशुपालन विभाग में 10: 15,दूरसंचार 10:20, राजकीय उच्च विद्यालय 10:35, कस्तूरबा गांधी 10:40, इंदिरा चौक 10:45 ,थाना परिसर में 10:50, पंजाब बैंक 10:55, तहसील भवन 11:00, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 11:05, मिशन बालिका स्कूल 11:20, राजकीय मध्य विद्यालय 11:25, बीआरसी कार्यालय 11:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है, बैठक में वीडियो विपिन कुमार भारती, सांसद प्रतिनिधि रुप निरंजन सिन्हा, वाजुद्दीन अंसारी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक ,मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवम प्रखंड के शिक्षकगण सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
106 total views, 1 views today