रेडक्रॉस सोसाइटी गढ़वा जिला इकाई द्वारा गढ़वा मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कोबिशील्ड एवं कोवैक्सीन टिका उपलब्ध था। कुल सत्तर महिला पुरुषों को कोविड का वैक्सीन लगाया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि कोविड अभी गया नहीं है, पिछले महीने चीन सहित विश्व के कई देशों में कॅरोना से हजारों लोगो को जान गवांनी पड़ी।ऐसे में भारत सरकार एवं नागरिकों की जागरूकता से हमारे देश में कॅरोना को कंट्रोल में किया जा सका।आगे भी हमे सरकारी गाइड लाइन का पालन करते रहना है और जो लोग अभी कॅरोना के तीसरा डोज नहीं लिये हैं उन्हें शीघ्रराति शिघ्र प्री कौशन डोज ले लेना चाहिए। वैक्सीनेशन का अगला शिविर शालिग्राम मध्य विद्यालय सोनपुरवा में दिनांक 5 फरवरी 2023दिन रविवार को होगा। आज के शिविर में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ एम पी गुप्ता, वाईस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, सह सचिव नन्दकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन प्रसाद, स्वास्थ्य उप समिति के कोऑर्डिनेटर डॉ पातंजलि केशरी, उमेश अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, प्रितम जायसवाल सहित कन्या मध्य विद्यालय की प्राचार्या तृप्ति भटाचारजी एवं रेडक्रॉस के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today