Read Time:59 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना-पंचायत सचिवालय गम्हरिया के प्रांगण में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अर्धकुशल राजमिस्त्रियों का 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ ललित प्रसाद सिंह,मुखिया पनपती देवी एवं रोजगार सेवक अनिल दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के अभय कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आवंटित आवासों के निर्माण में गति लाना है। मौके पर प्रवीण कुमार,संजय राम,सुरेंद्र यादव सहित 35 अर्धकुशल राजमिस्त्री मौजूद थे।