कांडी से दयानंद यादव की रिपोर्ट
राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहरगाड़ा मे लगभग 1 वर्ष से बिना अनामांकित बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जा रहे थे। परंतु बुधवार को सहयोगी शिक्षक उदय चौधरी द्वारा आधा दर्जन बच्चे को विद्यालय से बाहर निकाल कर घर भेज दिया गया। जो इस प्रकार है – प्रियंका कुमारी 6 वर्ष पिता सीताराम यादव ,अंजली कुमारी 6 वर्ष पिता महेंद्र यादव ,खुशबू कुमारी 7 वर्ष पिता मनोज यादव ,किरण कुमारी 6 वर्ष पिता योगेंद्र यादव वही दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बच्चे के अभिभावक ने विद्यालय के पास आकर पत्रकार के सामने अपनी सारी समस्या रूबरू कराते हुए सीताराम यादव ने बताया कि मेरी लड़की प्रियंका कुमारी उम्र 6 वर्ष है मेरी लड़की का नामांकन शिक्षक द्वारा नहीं किया जा रहा है और मेरी लड़की को विद्यालय से बाहर निकालकर भेज दिया गया वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रिंस कुमार से पूछा गया कि तो उन्होंने बताया की 6 वर्ष से नीचे वाले बच्चे को आंगनबाड़ी में भेजें क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे मेरे विद्यालय से बाहर निकल कर सड़क पर चले जाते हैं किसी भी तरह अनहोनी घटना भी घट सकता है वहीं सहयोगी शिक्षक उदय चौधरी द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैंने बीना अनामांकित 6 वर्ष से कम बच्चे को विद्यालय से बाहर निकाल कर भेज दिए थे वैसे बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है मौके पर उपस्थित अखिलेश मेहता महाजन मेहता कृष्ण यादव मुलायम सिंह यादव अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।
187 total views, 1 views today