रंका प्रखंड के बर मोहल्ला निवासी टुन्नू साह अत्यंत गरीब किसी तरह अपने परिवार का जीवन यापन ठेले पर दुकान लगाकर करते है इनके पुत्र का एक्सीडेंट 3 साल पहले हुआ था एक्सीडेंट के दरमियान माथा में काफी गंभीर चोट लगा था डॉक्टर के द्वारा गढ़वा से रांची रिम्स में रेफर किया गया था मोहल्ला वाले के सहयोग से चंदा कर ऑपरेशन किया गया था लेकिन कुछ महीने पहले माथा का ऑपरेशन किया हुआ जखम गंभीर रूप ले लिया इनके पिता काफी परेशान रहने लगे दुबारा ऑपरेशन करा कर अपने बेटे का जान बचाने की गुहार मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से लगाया गया सूचना मिलते ही मंत्री के द्वारा 10000 रुपए का सहयोग राशि युवा मोर्चा प्रखंड कमेटी रंका के द्वारा परिवार वालों को दिया गया ताकि ऑपरेशन में दिक्कत ना हो। और साथ ही साथ रांची रिम्स में मंत्री के प्रयास से सभी तरह की सरकारी व्यवस्था पीड़ित परिवार वालों को दिया जाएगा ताकि इनके लड़के का सफल इलाज करा कर घर वापसी हों। इस मौके पर उपस्थित युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी युवा प्रखंड सचिव पप्पू यादव उपाध्यक्ष अरविंद प्रसाद सोनी युवा उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी रंका युवा पंचायत अध्यक्ष मोबीन खान जमशेद आलम उपस्थित थे।