बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक आर आर पी डी हाई स्कूल बिशुनपुरा में सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सभी विद्यालय, कॉलेज चलने के बाद भी जांच के नाम पर शोषण की शिकायत अन्य जिलों से प्राप्त हो रही है।जबकि उपायुक्त स्तर के अधिकारी की जांच 2016 में ही कर लिया गया है। वही सरकार के अधिनियम नियमावली के अनुसार जांच का अधिकार सिर्फ जैक को है। नियमावली के विरुद्ध जांच नही होने पर संघ इसका विरोध करेगा। वित्तरहित संयुक्त मोर्चा इसी सवाल को लेकर आगामी 14 फरवरी को रांची में राजभवन का घेराव करेगा।इसके बाद महामहिम को ज्ञापन सौपा जाएगा।जिसमे प्रदेश के हजारों शिक्षक और कर्मी भाग लेंगे। इसके पूर्व प्रधानाध्यापक नागेन्द्र पांडेय ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी ने किया।मौके पर सिद्धेश्वर सिंह,नागेंद्र पांडेय,मुखलाल चौधरी, दिलेश प्रसाद गुप्ता,उदय प्रताप,देवराज मिश्र,रमेश चंद्रवंशी, मनोज मिश्रा,पंकज कुमार सोनी,विश्वनाथ प्रताप सिंह,चंद्रशेखर यादव,उमेश गुप्ता,रामरती मेहता, कृष्णा राम,वीरेन्द्र चन्द्रवंशी सहित सभी स्कूल,कालेज,मदरसा एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एंव शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
Read Time:2 Minute, 23 Second
