Bihar News।युवक ने प्रेमी प्रेमिका को खेत में देखा, जब इसकी सुचना गांव को दी तो गुस्साए प्रेमी ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। एक खौफनाक घटना बिहार से आई है।
वेलेंटाइन डे का महिना है प्रेमी प्रेमिका का मिलने जुलने का सिलसिला भी जारी है लेकीन दोनो का मिलन देखना एक युवक को अपनी जान देकर गवानी पड़ी। वैलेंटाइन डे को लेकर प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को देखना और इसकी शिकायत गांव में करना एक युवक को भारी पर गया।
मामला सहरसा जिला के सौर बाजार थाना अंतर्गत पतरघट ओपी के पहाड़पुर का बताया जा रहा है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मधेपुरा जिला अंतर्गत डेफरा गांव की लड़की पहाड़पुर में अपने ननिहाल में रहती थी। यहीं पास के गांव किशुनपुर के एक युवक से उसका प्रेम सम्बन्ध था। 12 फ़रवरी को दोनों प्रेमी युगल गांव के खेत में मिल रहे थे, जिसे युवक ने देख लिया और इसकी चर्चा गांव में कर दी। फिर क्या था लड़की ने इसकी सूचना अपने प्रेमी को दी और प्रेमी ने मृतक को गोली मार दी.
घटना के बाद घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया, जहाँ इसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक छोटू यादव उम्र 35 वर्ष, पहाड़पुर के रहने वाला है, छोटू अपने खेत पर घूमने गया हुआ था, इस दौरान उसने पड़ोस की लड़की को अजित के साथ देखा। इस बात की जानकारी उसके परिवारवालों को दिया, वहीं लड़की ने इसकी सूचना अजित को दी। अजित बीती रात अपने चार-पांच साथियों के साथ छोटू को घर से बाहर ले गया और गोली मार दिया। आननफानन में छोटू को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया जहाँ इसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के बाद पतरघट ओपी की पुलिस लड़की को पूछ-ताछ कर रही है। वहीं मधेपुरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

Read Time:2 Minute, 35 Second