बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
वित रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर जिले के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारीयों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।इसके बाद समाहरणालय गढ़वा में पहुंच कर सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची के नाम उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौपा।उपायुक्त को दिए आवेदन में संघ के मुख्य मांग में जैक नियमावली के तहत वित्तरहित संस्थानों की जांच कराने, स्कुलो का अधिग्रहण सहित अन्य मांग शामिल हैं।
मालूम हो कि वित्तरहित संघर्ष मोर्चा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।जिसमे 14 फरवरी को राजभवन का घेराव,17 फरवरी को शैक्षनिक संस्थानों में एक दिवसीय हड़ताल किया गया था। उसी कार्यक्रम के अनुसार आज काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। मोर्चा के मुख्य मांगों में प्रस्वीकृति एवं राज्य सरकार से स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज, संस्कृत विद्यालय, तथा मदरसा का अधिग्रहण जल्द करने, साथ ही स्कूल कॉलेज की जांच प्रावधान के अनुरूप करने, जैक बोर्ड का गठन करने व होली से पूर्व अनुदान देना सहित कई मांग सामिल है।मौके पर मुख्य अतिथि मोर्चा के राज्य महासचिव अरविंद सिंह,अनिल कुमार तिवारी, नागेंद पांडेय,नंदकिशोर पांडेय,दिनेश सिंह,उषा देवी, वीरेंद्र तिवारी,सिधेश्वर सिंह,हेमन्त कुमार,मुखलाल चौधरी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
Read Time:2 Minute, 13 Second
