बरडीहा प्रखंड से लव कुश पाण्डेय की रिपोर्ट
बरडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरछा बांध गांव के अमवा टोला के विद्यालय आज सोमवार के दिन बंद पाया गया । विद्यालय विक्रम राम, ललन चौधरी ,दिनेश राम ,सोनू चौधरी, मुन्ना चौधरी, अशोक चौधरी, पिंटू कुमार ने बताया कि यह विद्यालय बहुत पहले से ही शिक्षक के द्वारा पढ़ाई में लापरवाही करते आ रहे हैं जिससे बच्चों को भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । इसी विद्यालय की समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के ऑफिस ऑफ जगन्नाथ महतो के पास फेसबुक के मैसेंजर के माध्यम से शिकायत किया है शिकायत में लिखा है कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अमवा टोला बरछा बांध स्कूल में टीचर लोग क्लास लगाकर गाय के सानी और चारा डालने चले जाते हैं बच्चों को कभी क्लास नहीं लेते हैं भोजन भी नहीं मिलता है । जहां कि आज सोमवार के दिन स्कूल बंद पाया गया । स्थानीय ग्रामीणों ने जांच के लिए शिक्षा मंत्री से मांग किया है ।
सहयोगी शिक्षक अरुण यादव से बात करने पर मैं इलाज कराने बच्ची को आया हूं ।
166 total views, 1 views today