भवनाथपुर संवाददाता शिवकुमार की रिपोर्ट
*कैलान पंचायत में नाली निर्माण का मुखिया सुकनी देवी ने किया शिलान्यास*
प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कैलान पंचायत में नाली निर्माण का पंचायत के मुखिया सुकनी देवी ने विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। नाली निर्माण को लेकर जानकारी देते हुए मुखिया सुकनी देवी ने कहा कि यह नाली 15वें वित्त आयोग के राशि से निर्माण की जाएगी। इसकी लागत दो लाख उन्चास हजार की है।उक्त नाली रामबहाल भुइया के घर से पश्चिम किओर जलमिनार से पानी की निकासी हेतु बनाई जा रही है।
इस दौरान उन्होंने नाली निर्माण का शिलान्यास करते हुए कहा कि इधर उधर बहने वाला पानी नाली के माध्यम से निकासी की जाएगी। इधर मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि नाली होने से इधर उधर जलजमाव नही होगी। वही अब इस नाली बन जाने से हमारी समस्या दूर हुई। ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया सुकनी देवी का नाली निर्माण को लेकर धन्यवाद किया। मौके पर रामप्रताप यादव, उपमुखिया सुरेंद्र यादव,भीम यादव, प्रभु साह, उपेंद्र यादव रोहित यादव, रामबहाल भुइया सहित कई लोग उपस्थित थे
316 total views, 1 views today