विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा स्थित भगवान श्री विष्णु मंदिर का 16वां वार्षिकोत्सव कल दिनांक 2 मार्च 2023 दिन गुरूवार से 24 घंटे अखंड कीर्तन के साथ शुरु होगा। जिसकी जानकारी देते हुए श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति 24 घंटे तक अखण्ड कीर्तन किया जाएगा । अखंड कीर्तन समाप्त होने के बाद दिनांक 3 मार्च को अहले सुबह भव्य शोभा यात्रा (कलश यात्रा) निकाली जाएगी जो विष्णु मंदिर परिसर से चलकर बांकी नदी तट पहुंचकर जल उठाया जाएगा इसके बाद बिशुनपुरा ग्रामीण बैंक, बिशुनपुरा मेन बाजार, गांधी चौक होते हुए बिशुनपुरा पुरानी बाजार शिव चबुतरा पर जल अर्पण कर पुनः विष्णु मंदिर परिसर को जाएगी. जहां शिव मंदिर में जल अर्पण किया जाएगा, जहां लगभग 3 हजार श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे। जिसके बाद भगवान विष्णु का पूजन पूरे विधि विधान से बाहर से आए विद्वान के द्वारा की जायेगी।
वहीं पूजा पाठ के साथ वृंदावन से आए विद्वान सीखा चतुर्वेदी के द्वारा शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक तथा शाम 7 बजे रात्रि 10 बजे तक विद्वान योगेश जी महाराज के द्वारा भागवत कथा सुनाई जाएगी जिसमें हज़ारों लोग उपस्थित होकर कथा को सुनगे एवं लाभ उठाएंगे। वहीं भगवान विष्णु मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के साथ हर वर्ष मेला का भी आयोजन किया जाता है जहां जादूगर, झूलन, नौका झूलन, मौत का कुआं, ब्रेक डांस, टॉय ट्रेन जैसे अन्य चीज लगाई जाती है जहां दूर दूर से आए लोग मेला का आनंद लेते हैं। वहीं कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता ने बताया की यह कार्यक्रम 2 मार्च से लेकर 5 मार्च तक चलेगी जहां पूजा पाठ हवन के बाद 5 मार्च को समाप्त होगी।
157 total views, 1 views today