यज्ञशाला में कलश यात्रा के पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिसिंचन
मझिआंव से अमित कुमार की रिपोर्ट
मझिआंव नगर पंचायत के चन्द्री में स्थित नवनिर्मित गायत्री शक्तिपीठ में माता गायत्री, माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती एवं वैष्णो माता की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में बुधवार को बैंड बाजे, भगवान शिव माता पार्वती,माँ गायत्री आदि कई झांकियों एवं1551कलशों के साथ ऐतिहासिक कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई.कलश यात्रा सह शोभा यात्रा का गायत्री महायज्ञ के संरक्षक राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी बाबा केशवनारायण दास,गायत्री परिवार के जिला समन्वयक बिनोद पाठक, महिला मंडल की जिला समन्वयक शोभा पाठक, प्रखंड संयोजक नागेन्द्र सिंह,उंटारी रोड के जिलापरिषद सदस्य अरबिंद सिंह ,महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष शिव प्रसाद आदि गायत्री परिजन संयुक्त रूप से नेतृत्व कर रहे थे.कलश यात्रा में श्रद्धालु गायत्री शक्ति पीठ से निकलकर गायत्री महामंत्र की धुन पर ब्लॉक मोड़, लोहरपुरवा,रेसुआ,बाईपास रोड, पुराना अस्पताल एवं बाजार पथ होते कोयल नदी के बैलगाड़ी घाट पर पहुंचे.इस दौरान दो किलोमीटर लंबी इस कलश यात्रा में माता गायत्री, गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य एवं गायत्री महामंत्र के जय घोष से पूरे मझिआंव का वातावरण भक्तिमय हो गया.इस अवसर पर कलश उठाये हुए श्रद्धालु महिला,बालिकाएं, वेद उठाये पुरुषों,के अलावे हजारों लोग इस कलश यात्रा में शामिल होकर जयघोष लगाते हुए चल रहे थे।
कलश यात्रा कोयल नदी के तट पर आया जहां पर गढ़वा से आये गायत्री मंदिर के परीब्राजक पं संतन मिश्रा एवं अशोक विश्वकर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कलशों में जल भरा गया. इसके बाद पुनः वापस यज्ञशाला में लाकर कलशों का विधिवत पूजन कर एवं आरती कर स्थापित किया गया. इस दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि पलामू के उंटारी रोड प्रखंड के जिला परिषद सदस्य अरबिंद सिंह द्वारा झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की सुरुआत की गई.तथा सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.इस अवसर पर कार्यक्रम के संबंध में प्रखंड संयोजक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि आज से लेकर प्रतिदिन शाम को शान्तिकुंज हरिद्वार से आये टोली द्वारा प्रज्ञापुराण की कथा होगी. जबकि कल गुरुवार को हवन यज्ञ,शुक्रवार को दीक्षा संस्कार, जनेऊ संस्कार सहित कई तरह के संस्कार सम्पन्न होंगे.इसके बाद माता गायत्री, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी तथा वैष्णो माता की प्रतिमा का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. तथा पांच फरवरी को महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी. इस दौरान प्रतिदिन हवन यज्ञ किया जाएगा.
जल का छिड़काव व सरबत पानी की ब्यवस्था की गई
इधर नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी एवं कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मारुतिनंदन सोनी तथा नगर पालिका कार्यालय द्वारा कलश यात्रा में पैदल पांव बिना चपल के चल रहे श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सड़कों पर टैंकर के माध्यम से पूरे रास्ते पानी का छिड़काव किया जाता रहा.जबकि मारुतिनंदन सोनी द्वारा बस स्टैंड पर सरबत पानी की ब्यवस्था की गई थी. इनके अलावे सीआरपीएफ जवान राहुल सिंह द्वारा भारी मात्रा में पानी की बोतल का वितरण किया गया. इसी तरह जगह जगह पर मझिआंव खुर्द में जय भवानी संघ,चन्द्री में शिवशक्ति संघ,के अलावे बाजार क्षेत्र में खुशी जायसवाल, धनंजय सोनी, अक्षर द पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रंजीत साह, सहित अन्य कई लोगों द्वारा जगह जगह पर पेयजल की ब्यवस्था की गई थी।
मौके पर उपस्थित अतिथि
गायत्री शक्तिपीठ के लिए भूमि दानकर्ता मुखलाल विश्वकर्मा, गायत्री परिवार के पलामू उपजोन समन्वयक राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, पलामू जिला समन्वयक अम्बिका सिंह,सचिव शिवशंकर पांडेय, ट्रस्टी,रामजी गुप्ता,उंटारी रोड के जिला परिषद सदस्य अरबिंद सिंह,गढ़वा जिला समन्वयक बिनोद पाठक, महिला मंडल की जिला समन्वयक शोभा पाठक,विधायक पुत्र सह जिला प्रतिनिधि भाजपा नेता डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी,जिला ट्रस्टी अच्युतानंद तिवारी, विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा,निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी,मझिआंव प्रखंड प्रमुख आरती दुबे,नगर उंटारी के गायत्री परिजन अजित चौबे, लालसु राम, बरडीहा से ड़ॉ राम नरेश प्रसाद, के अलावे बिसुनपुरा, कांडी, बरडीहा ,गढ़वा एवं मझिआंव सहित अन्य कई प्रखंडों के गायत्री परिजन शामिल हुए.
273 total views, 1 views today