बिशुनपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि दिन गुरुवार को फ़िल्म नरक-तक के हीरो एवम जादूगर विजय हिन्द जी आँख पर पट्टी बांधकर बाइक चलाते हुए बिशुनपुरा विष्णु मंदिर से अपर बाजार होते हुए पिपरी मार्केट तक जाएंगे। विजय हिंद ने तमाम श्रोता गण से आग्रह किया है कि इस अवसर पर दिन में 10 बजे विष्णु मंदिर के बगल में लगने वाले मेला स्थल पर अपना-अपना बाइक लेकर पहुँचे और सहयोग करें।
विजय हिंद तथा तन्याश्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा विशुनपुरा पोखरा चौक मेला स्थल से शुरू होगा तथा कल से ही जादू का खेला शुरू किया जायेगा। हजारों- हजारों की संख्या में पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनावे। मौके पर समाजसेवी नवल प्रसाद गुप्ता, विशुनपुरा ब्लॉक प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, पिपरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी सतनारायण विभूति, समाजसेवी उमेश कुमार मेहता, डॉ. मनोज कुमार यादव, जयसवाल मेडिकल इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर दीपक चौधरी, नवल पाल, जसवंत कुमार रवि, झारखंड वर्ता के पत्रकार अजीत कुमार रंजन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
708 total views, 1 views today