*हुसैनाबाद,पलामू* गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच थाना परिषर में हुआ नगर पंचायत अंतर्गत टैक्सी स्टैंड और सब्जी बाजार लगी बोली,जिसमें टैक्सी स्टैंड बंदोबस्ती के लिए कुल 10 लोग हुए शामिल,वहीँ सब्जी बाजार की बोली में तीन लोग हुए शामिल,मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रवेज आलम,नगर प्रबन्धक,नजीबुल्लाह अंसारी,हिमानी बाड़ा ,नाजिर रविकान्त पटेल,के समक्ष टैक्सी स्टैंड के लिए बलबीर सिंह ने सबसे अधिकतम 35 लाख की बोली लगाया,वहीँ सब्जी बाजार की खुला बोली में तीन लोग शामिल हुए जिसमे उमेश पटेल ने 63700 लाख हजार की बोली लगाया,वही कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम बोली लगाने वाले लोगो के नाम की घोषणा हो चुकी हैं यदि तीन दिनों को अंदर एक मुश्त राशि नगर पंचायत कार्यालय में जो लोग नही जमा करेंगे उनकी सुरक्षित राशि की ड्राफ्ट को जप्त करते हुए नगर पंचायत विधिवत कार्रवाई कर सकती हैं या फिर विचार करने के लिए स्वतंत्र हैं।मौके पर थाना के एसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह,व नगर पंचायत के सहायक विकास कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।
164 total views, 1 views today