Read Time:1 Minute, 0 Second
शुक्रवार को पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जामचुवा नामकुम में शिक्षक और बच्चो को टीबी बीमारी का ,लक्षण , साधन,सरकारी सहयोग राशि के बारे में जागरुक किया गया और बच्चो के बीच टीबी प्रतियोगिता कराया गया जिसमें First, second और third आने वाले को पुरुस्कार वितरित किया गया। साथ ही साथ शपथ दिलाया गया की टीबी हारेगा देश जीतेगा। वही इस मौके पर वार्डेन स्वर्णिमा टोप्पो , पीरामल स्वास्थ्यकर्मी कृष्णा कुमार, संगीता कुमारी , शिक्षिका इंदु टोप्पो,अनीता मिंज,भागेश्वरी कुमारी आदि लोग मौजूद थे।
187 total views, 1 views today
