
श्री रामनवमी महापर्व शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर बुधवार को केतार मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पूजा कमेटी के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, राजनीति दलों के लोगों के अलावे दोनों समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे। बीडीओ सह सीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बैठक में दोनों समुदायों के लोगों से रामनवमी महापर्व शांति और सौहार्द पूर्ण के साथ मनाने की अपील की है। वहीं लोगों ने बैठक में कहा की ऐसे लोगों पर भी 107 की कार्रवाई की जा रही है जिनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। वही मौके पर
थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी ने उपस्थित लोगों से कहां की रामनवमी पर्व हम लोगों के लिए आस्था का पर्व है। पर्व के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट रहेगी. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे. बैठक में पूर्व निर्धारित समय व रूट मार्ग से होकर ही रामनवमी जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। पूर्व की भांति इस बार भी रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएंगे. किसी भी समाज या धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला गाना बिल्कुल ना बजाएं। वहीं मौके पर प्रमुख चंद्रावती देवी, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी सिंह, सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद, मंदिर विकास समिति संरक्षक रामविचार साहु, अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव हेमंत पाठक, कोषाध्यक्ष विनोद भगत, उपाध्यक्ष विमलेश कुमार पासवान, उप सचिव प्रमोद मेहता, पंकज कुमार,कुंज बिहारी जयसवाल, मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह, उमेश दुबे,मुखिया मूंगा शाह, श्यामसुंदर बैठा, उदय कमलापुरी, प्रदुम्न कमलापुरी सहीत अन्य लोग उपस्थित थे।

312 total views, 2 views today