बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पिपरी खुर्द में रमेश पासवान बौद्ध के निवास स्थान पर आगामी 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती मनाने को लेकर एक विशेष बैठक रखी गई। जहां बैठक की अध्यक्षता शिक्षक रामचन्द्र राम तथा बैठक का संचालन इंद्रजीत ठाकुर द्वारा किया गया। जहां बैठक में आए बिशुनपुरा प्रखंड के बिशुनपुरा, जतपुरा, अमहर, पिपरी कला, पिपरी खुर्द, सारो, चितरी ग्राम जैसे कई हिस्सों से अम्बेडकर विचारवादी के लोगों ने अपनी अपनी विचार को रखा तथा अम्बेडकर जयंती के दिन किस प्रकार से धम यात्रा (एकता जुलुस) को किस रास्ते होते हुए पूरे प्रखंड को छूएं इस पर बात की गई। वहीं सभी लोगों ने मिलकर यह निर्णय लिया की जुलुस की शुरुवात पिपरी कला प्लस टू उच्च विद्यालय के पास स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकता जुलूस की शुरुआत किया जाएगा जो चितरी, सारो, पिपरी खुर्द, कामता, कोचेया, बिशुनपुरा, महुली, अमहर होते हुए जतपुरा तक जायेगी। जहां आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण की तिथि तय की गई है। जहां बैठक में बिशुनपुरा पिपरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी सत्यनारायण विभूति ठाकुर, बौद्धिष्ट रमेश पासवान, शिक्षक रामचंद्र राम ,बौद्धिष्ट फेकू लाल ठाकुर, मनोज रवि (डीलर), समाजसेवी सुदामा राम, दीपक कुमार रवि, भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार रंजन, बौद्धिष्ट सुरेंद्र बैठा, धर्मजीत ठाकुर, शिक्षक कृष्णा चौधरी, शिक्षक रामनरेश उरांव, विकास कुमार, आशीष कुमार, राजेश राम, बबलू कुमार, विशाल कुमार, विकास कुमार, करण कुमार, शिधेश्वर राम, ज्ञानम रवि, सुभाष रवि, बौद्धिष्ट प्रदीप राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
386 total views, 1 views today